उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'यंग साइंटिस्ट पुरस्कार' से सम्मानित हुई लविवि की शोध छात्रा शिल्पा नंदन - young scientist award

अन्तराष्ट्रीय वेब सम्मेलन में लखनऊ विश्वविद्यालय के जूलॉजी विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ. कल्पना सिंह की शोध छात्रा श्रीमती शिल्पा नंदन सिंह को यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

छात्रा शिल्पा नंदन और डॉ. कल्पना सिंह.
छात्रा शिल्पा नंदन और डॉ. कल्पना सिंह.

By

Published : Dec 30, 2020, 8:51 PM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्विद्यालय की डॉ. कल्पना सिंह (आयोजन सचिव), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरस्वती सम्मान प्राप्त प्रतिष्ठित शिक्षक डॉ. ए. के. वर्मा (मुख्य आयोजक) एवं छह अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओ द्वारा आयोजित ग्लोकल एनवायरमेंट एण्ड सोशल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय वेब सम्मेलन में लखनऊ विश्वविद्यालय के जूलॉजी विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ. कल्पना सिंह की शोध छात्रा श्रीमती शिल्पा नंदन सिंह का सम्मान किया गया.

लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिक मुद्दों को लेकर 26-28 दिसंबर को ग्लोकल एनवायरमेंट एण्ड सोशल एसोसिएशन प्रयागराज द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वेब सम्मेलन में लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षण सेवा दे रही डॉ. कल्पना सिंह की शोध छात्रा श्रीमती शिल्पा नंदन को यंग साईन्टिस्ट पुरस्कार उनके अप्लायिड एंटोमोलोजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है.

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार से सरस्वती सम्मान प्राप्त डॉ. ए. के. वर्मा द्वारा यह सम्मान दिया गया है.डॉ. शिल्पा नंदन के डॉ. कल्पना सिंह के निर्देशन में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details