लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी के तृतीय वर्ष के सेमेस्टर की परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने के मामले में कुलपति एसके शुक्ला ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने राकेश कुमार सिंह और डॉ अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. वहीं लॉ(विधि) तृतीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर की संपूर्ण परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया है. साथ ही मामले में शामिल कॉलेज के ऊपर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के साथ पूरे प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी से कराने की संस्तुति की है.
पेपर लीक मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रेसवार्ता. पेपर लीक का ऑडियो वायरललखनऊ विश्वविद्यालय में ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वायरल क्लिप में हिंद कॉलेज की चेयरपर्सन रिचा मिश्रा, जो विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई कर रही हैं और तिवारीगंज स्थित सिटी लॉ कॉलेज के परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे रही हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर से बातचीत करके प्रश्न पत्र की जानकारी जुटाई है. ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच प्रश्न पत्र को लेकर साफ-साफ बात हुई. चेयरपर्सन रिचा मिश्रा को प्रोफेसर ने सभी प्रश्न बताए. इसके आधार पर ही उन्होंने 4 दिसंबर को परीक्षा दी थी. परीक्षा में वही सवाल पूछे गए, जिनके बारे में प्रोफेसर ने रिचा मिश्रा को बताया है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: 14 दिन में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, वेबकास्टिंग से होगी निगरानी
सिटी कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कुलपति एसके शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले में शुरुआती तौर पर दोषी पाए गए प्रोफेसर आरके सिंह और अशोक सोनकर को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराई जाएगी. दोषी पाए गए सिटी कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है और उस कॉलेज को हमेशा के लिए परीक्षा केंद्र के तौर पर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
जल्द घोषित की जाएगी परीक्षा तिथि
एलएलबी तृतीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी. विश्वविद्यालय स्तर से एक जांच कमेटी गठित की गई है. विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य एसके द्विवेदी और पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर चमन मेहरोत्रा को जांच समिति का सदस्य बनाया गया है. ऑडियो क्लिप के अनुसार पर्चा आउट करने के जिम्मेदार शिक्षकों और लाभ पाने वाली रिचा मिश्रा के ऊपर हसनगंज थाने में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.