लखनऊ: छात्रों के स्टार्टअप को रफ्तार देने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय तैयारियों को अंतिम रूप में है. विश्वविद्यालय अब छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षकों और उनके रिसर्च को भी बढ़ावा देगा. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राव के मुताबिक इसकी पूरी योजना तैयार की जा चुकी है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पिछले सप्ताह नवांकुर फाउंडेशन की स्थापना की थी, जिसको अब प्रदेश सरकार की ओर से मान्यता मिल चुकी है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभागों में तैनात कई ऐसे प्रोफेसर पढ़ा रहे हैं, जो रिसर्च भी कर रहे हैं. इनकी रिसर्च बड़े पैमाने पर पब्लिश भी की जाती रही हैं कुलपति के अनुसार अब इन रिसर्च से एक आउटपुट लेकर उसका व्यवसायीकरण करने की योजना बनाई जा रही है. इसमें ऐसे उद्योग के लिए काम किया जाएगा, जिन उद्योगों को आसानी से घरों में स्थापित किया जा सके और उसे आय बढ़ाने का स्रोत बना सके. ऐसे प्रोडक्ट पर भी काम किया जाएगा, जो रोजमर्रा की जरूरत है.