लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार से कई पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. लविवि में बीते कई सालों से कई ऐसे विभाग थे, जो खाली पड़े थे, जिसके बाद आज गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने 167 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. जानकारी के मुताबकि लविवि ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के दिन विवि में भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू - लखनऊ खबर
लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. विश्वविद्यालय ने 167 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. लविवि ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के दिन विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया है.
![लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8831477-879-8831477-1600322236741.jpg)
लविवि के विभिन्न विभागों में वर्ष 2016 से करीब 250 शिक्षकों के पद खाली थे. तत्कालीन विवि के वाइस चांसलर एसबी निमसे ने भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था. लेकिन, उस समय 100 पदों पर ही भर्ती हो सकी थी. उसके बाद लविवि में भर्ती नहीं हुई. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के पूरे मामले में विवि के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से विवि में 516 पद स्वीकृत है. जिनमें विभिन्न विभाग में 180 पद खाली हैं.
वहीं लविवि ने अभी तक अपनी स्नातक दाखिले के संबंध में पहली सूची भी नहीं निकाली है. जबकि विवि से सम्बद्ध कई महाविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस सत्र में 50,000 से अधिक दाखिले के लिए आवेदन हुए हैं. विवि के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि दाखिले की सूची अगले हफ्ते तक जारी कर दी जाएगी.