लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालय में संचालित विभिन्न स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय कृत व्यवस्था प्रारंभ की है. इसके तहत ज्यादातर महाविद्यालयों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए केंद्रीय गृह प्रवेश प्रणाली में सम्मिलित होने का आवेदन किया है.
लखनऊ विवि में प्रवेश के लिए केंद्रीय कृत व्यवस्था प्रारंभ - lucknow news
लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केंद्रीय कृत व्यवस्था प्रारंभ हो चुकी है. विभिन्न महाविद्यालयों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए केंद्रीय गृह प्रवेश प्रणाली में सम्मिलित करने का आवेदन किया है.
केंद्रीय कृत महाविद्यालयों का ब्यौरा, पाठ्यक्रम एवं सीटों की जानकारी जल्द ही लखनऊ विवि. की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर अपलोड कर दिया जाएगा. लखनऊ विवि. में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही विवि. की वेबसाइट पर बीजेएमसी तथा बीएससी के पाठ्यक्रमों का प्रवेश फॉर्म भी जारी कर दिया गया है.
इन पाठ्यक्रमों का प्रवेश विश्वविद्यालय सिर्फ महाविद्यालय के लिए ही करेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय के इस ऐतिहासिक निर्णय से विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी. साथ ही इस व्यवस्था के लागू होने से कोरोना संकट में उन्हें अलग-अलग महाविद्यालयों में फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा.