लखनऊ: एलयू (Lucknow University) के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में डी-फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन किए जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय में पहली बार डी- फार्मा पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2021 है. ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटlkouniv.ac.in के माध्यम से लिए जाएंगे. इच्छुक छात्र वेबसाइटlkouniv.ac.inके एडमिशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. डी-फार्मा की साल भर की फीस 80 हजार रुपए निर्धारित की गई है.
यह आवेदन शुल्क
- आनलाइन आवेदन फार्म का शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है.
- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 500 रुपये है.
फार्मेसी में दो पाठ्यक्रम की शुरुआत
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज पर मुहर लगा दी है. पीसीआई ने यहां डी-फार्मा और बी-फार्मा पाठ्यक्रमों के संचालन को मंजूरी दे दी है. सत्र 2021-22 में डी-फार्मा की 60 और बी-फार्मा की 100 सीट पर प्रवेश दिए जा सकेंगे. यह अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पीसीआई के मानकों के अनुरूप शिक्षकों और प्राचार्य की नियुक्ति कर लेगा. फार्मेसी डिप्लोमा (Diploma in Pharmacy) पाठयक्रम में दाखिले लखनऊ विश्वविद्यालय के स्तर पर लिए जा रहे हैं. वहीं, बी फार्मा में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश किए जाएंगे.