लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमबीए, बीबीए, विधि (त्रिवर्षीय एवं आनर्स) और इंजीनियरिंग संकाय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 जनवरी घोषित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के नियमित, बैक पेपर और इक्जेम्टेड परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षाफार्म www.lkouniv.ac.in और www.lkouniexam.in पर भरने की तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है.
Lucknow University Semester Exam : 21 जनवरी तक भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म - Lucknow University Exam Form
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमबीए, बीबीए, विधि (त्रिवर्षीय एवं आनर्स) और इंजीनियरिंग संकाय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं (Lucknow University Semester Exam) की तारीखें घोषित कर दी है. फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है और परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. इसके अलावा कॉलेजों को परीक्षा फीस 25 जनवरी तक जमा करनी होगी.
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को परीक्षाफार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नहीं देय होगा. केवल परीक्षा फार्म भरकर सेमेस्टर की रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है और इन्हें फार्म 21 जनवरी तक परीक्षा विभाग में जमा करना होगा. जबकि उसकी सूची 21 जनवरी तक परीक्षा विभाग को देना होगा. वहीं संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर अपने संबंधित महाविद्यालय में जमा करना होगा. जबकि महाविद्यालय को 25 जनवरी तक परीक्षाफार्म निर्धारित प्रक्रिया के तहत भेजना होगा. छात्रों द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने में किसी प्रकार की गलती या समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 9118051031 और contactatlu@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IRCTC TOUR PACKAGES : आईआरसीटीसी कराएगा मेघालय और असम की सैर