लखनऊ: वैदिक नदी सरस्वती के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा. कई साल पहले यह नदी थी, लेकिन अब विलुप्त है. गंगा, यमुना तो आज भी हैं. ऐसा क्या हुआ कि यह नदी गायब हो गई. इस राज का खुलासा लखनऊ विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की एक टीम ने किया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के डॉ. जीएस श्रीवास्तव और लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. एके कुलश्रेष्ठ ने हिमाचल प्रदेश के लघु हिमालयी क्षेत्र में वैदिक सरस्वती नदी के प्रवाह क्रम को रेखांकित किया है.
ऋग्वेद में ऐसे किया गया है सरस्वती का वर्णन
ऋग्वेद के ‘नदी स्तुति’ सूक्त में उत्तर भारत की सभी नदियों, पूर्व में गंगा से लेकर पश्चिम में कुभा (काबुल) नदी तक का क्रमवार वर्णन किया गया है. वैदिक सरस्वती नदी का प्रवाह यमुना और सतलुज नदियों के बीच में बताया गया था. साथ ही यह नदी उस समय (वर्तमान से लगभग 13000 वर्ष पूर्व) हिमालय से समुद्र तक स्वतंत्र रूप से दोनों नदियों के बीच के क्षेत्र से बहती थी. वर्तमान में यह नदी हरियाणा के अंबाला में शिवालिक पहाड़ियों के समीप स्थित अध (आदि) बद्री नामक स्थान से निकलती है. ईस्वी सन् 1874 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के सीएफ ओल्ढम ने ‘विलुप्त सरस्वती’ पर लेख प्रकाशित किया. इसके बाद से इस नदी पर विस्तृत खोज की अनेकानेक कृतियां उपलब्ध हैं, जो प्रमुख रूप से मैदानी क्षेत्र पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें :नेशनल वैक्सीनेशन डे: संगम तट पर छात्रों ने बनाया 'सैंड आर्ट', दिया ये संदेश
शोध में यह आया सामने
पुरातन समय में वैदिक सरस्वती नदी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद में स्थित बाता और मरकंडा नदियों की घाटी से प्रवाहित होती थी. गिरी नदी भी पांवटा साहब के समीप स्थित गरीबनाथ पहाड़ी के पश्चिम में अवस्थित पुराघाटी द्वारा वैदिक सरस्वती नदी में मिलती थी. यह क्रम महाभारत काल (वर्तमान से लगभग 5000 वर्ष पूर्व) तक चला.