उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया UG का क्लास शेड्यूल, देखें - यूजी प्रोग्राम

लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को यूजी की प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं का खाका तैयार कर लिया गया है. इसमें 6 नवंबर से सभी विभागों के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की क्लास का शेड्यूल जारी कर दिया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 6, 2020, 6:06 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब कक्षाएं शुरू होना है. इसे लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों की 6 नवंबर से ऑनलाइन क्लासेस का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें कुछ स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन खुद कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय शामिल होंगे.

यूजी प्रोग्राम का क्लासशेड्यूल

क्रं. विषय दिनांक समय
1 बीएससी (मैथ्स ग्रुप) 6-11-2020 4 बजे
2 बीएससी (बायो ग्रुप) 6-11-2020 5 बजे
3 बीकॉम/ बीकॉम (होन्स) रोल नंबर- 200012015001-591 7-11-2020 4 बजे
4 बीकॉम/ बीकॉम (होन्स) रोल नंबर- 200012015592-816 7-11-2020 4 बजे
5 एलएलबी, बीवीए/ बीएफए 8-11-2020 4 बजे
6 बीए/ बीए (होन्स)
8-11-2020 5 बजे
7 बीबीए 8-11-2020 3 बजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details