उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के नतीजे, जानिए कब और कैसे ले सकते हैं दाखिले

लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रवेश परीक्षा 2021-22 के MP.Ed (Master of Physical Education) और M.Ed(Master of Education) पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी कर दिए हैं. मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इसे वेबसाइट में एडमिशन पेज के Post Graduate Programme में देखा जा सकता है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 6, 2021, 7:44 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से परास्नातक प्रवेश परीक्षा 2021-22 के MP.Ed (Master of Physical Education) और M.Ed (Master of Education) पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. यह नतीजे शनिवार की देर शाम जारी किए गए. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि MP.Ed और M.Ed दोनों पाठ्यक्रमों की कम्प्लीट प्रोवीजनल मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. मेरिट लिस्ट वेबसाइट में एडमिशन पेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में देखी जा सकती है.

जारी किए गए नतीजों के संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि MP.Ed और M.Ed दोनों पाठ्यक्रमों की प्रोवीजनल कम्प्लीट मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है. मेरिट लिस्ट एडमिशन पेज के Post Graduate Programme में देखी जा सकती है. वहीं MP.Ed की सीटों का अभ्यर्थी की तरफ से चुने गये विकल्पों के अनुसार एलॉटमेंट कर दिया गया है.


आवंटन (Allotment) की सूचना अभ्यर्थी के लाग-इन पेज पर उपलब्ध है. चयनित अभ्यर्थियों को फीस ऑनलाइन अपनी लाग-इन आईडी के जरिए जमा करनी होगी. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है.



यह है M.Ed में एडमिशन का कार्यक्रम-


डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि M.Ed में दाखिले के लिए अभ्यर्थी अपनी रैंक देख लें. अगर कालेज च्वाइस फिलिंग में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो 7 अक्टूबर तक जरूर कर लें. अगर अभ्यर्थी कोई बदलाव नहीं करता है, तो उसकी च्वाइस फिलिंग के आधार पर ही मेरिट के अनुसार सीटों का एलाटमेंट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- NEET-2021 : यूपी में तलाश रहे हैं बेस्ट मेडिकल कॉलेज तो यह जानकारी आपके लिए हो सकती है फायदेमंद


आठ अक्टूबर से होगी B.Ed की काउंसलिंग-


लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 8 अक्टूबर से प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए सीधी काउंसलिंग कराई जाएगी. काउंसलिंग के इस फेज में केवल वैध स्टेट-रैंक धारक अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं. इस काउंसलिंग में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जो मुख्य काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सके. इस काउंसलिंग में वो अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें मुख्य काउंसलिंग अथवा पूल काउंसलिंग सीट आवंटित नहीं हो सकी है.

वहीं अभ्यर्थी को नॉन-रिफंडेबल 750 रुपये केवल ऑनलाइन मोड के जरिए काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी. महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण को सत्यापित करेगा, जिसके बाद नियमों के अनुसार अभ्यर्थी को एडमिशन लेने की अनुमति देगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details