उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम किया घोषित - लखनऊ समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार शाम पीजी पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

lucknow news
लखनऊ विश्वविद्यालय.

By

Published : Sep 20, 2020, 11:31 PM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक कार्यक्रमों के प्रवेश परीक्षा का अस्थायी कार्यक्रम रविवार को घोषित कर दिया. लविवि के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विवि के एक से अधिक पाठ्यक्रमों में आवेदन करने वाले आवेदकों द्वारा चुने गए विषयों की परीक्षा एक ही समय पर न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. यदि फिर भी ओवरलैप हुआ है तो आवेदक ईमेल uoladmissions2020@gmail.com पर सभी कार्यक्रमों के आवेदन पत्रों की स्कैन की गई कॉपी के साथ 22 सितंबर तक सूचित कर सकते हैं. इसके बाद ही अंतिम अनुसूची जारी की जाएगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय का पीजी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी.

वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए केवल 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया में निम्नलिखित परिवर्तन किए हैं. एमबीए कार्यक्रमों में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश होगा. कोई वायवा या प्रैक्टिकल नहीं कराया जाएगा. 100 प्रश्नों के साथ प्रवेश परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली पर कराई जाएगी. एलएलएम में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश होगा, कोई साक्षात्कार नहीं होगा. 100 प्रश्नों के साथ प्रवेश परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली पर होगी.

एमएड में लिखित परीक्षा और शैक्षणिक सूचकांक में प्राप्त अंकों के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा. कोई साक्षात्कार नहीं होगा. प्रवेश परीक्षा के विवरण और शैक्षणिक सूचकांक की गणना के लिए सूत्र प्रवेश गाइडलाइन में दिए गए हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय ने यूपीएसईई परीक्षार्थियों को मास्क का वितरण किया. मास्क के प्रयोग को कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध लड़ने का सबसे कारगर हथियार बताते हुए केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर आर एस गुप्ता ने 528 परीक्षार्थियों को थ्री लेयर मास्क बांटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details