उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल कंप्लीट मेरिट लिस्ट जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की परास्नातक प्रवेश परीक्षा के बारह विषयों की प्रोविजनल कंप्लीट मेरिट लिस्ट रविवार को जारी कर दी गई है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 3, 2022, 1:59 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (Post Graduate Entrance Examination) के बारह विषयों की प्रोविजनल कंप्लीट मेरिट लिस्ट रविवार को जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी वेबसाइट के एडमिशन पेज पर परास्नातक पेज पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

इनमें एमएससी M.Sc. (Applied-Geology), एमएससी M.Sc (Botany, Microbiology), एमए M.A.(English), एमए M.A.(Geography), एमए M.A.(Hindi), एमएससी M.Sc.(Mathematics), एमए M.A.(Mathematics), एमए M.A.(Medieval-and-Modern-Indian-History), मास्टर्स Masters.(Public-Health), एमए M.A.(Sanskrit), एमए M.A.(Sociology) और एमएससी M.Sc.(Zoology) के प्रोविजनल कंप्लीट मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जल्द ही इन विषयों की मेरिट के अनुसार उपलब्ध सीटों के सापेक्ष च्वाइस फिलिंग कराकर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा जो अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध होगा. जिन विषयों में च्वाइस फिलिंग की आवश्यकता है, उनमें च्वाइस फिलिंग कराई जाएगी. उसके बाद अलॉटमेंट की प्रक्रिया होगी. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की तिथि की सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

एलॉटमेंट व अपग्रेडेशन परिणाम आज :लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीए BA (NEP), बीएससी BSc.Biology (NEP) और बीएससी BSc.Maths (NEP) की ऑनलाइन काउंसलिंग का दूसरा अलॉटमेंट और अपग्रेडेशन का परिणाम 03.10.2022 यानी सोमवार दोपहर में घोषित कर दिया जाएगा. इन पाठ्यक्रमों के दूसरी बार अलॉटमेंट और अपग्रेडेशन के बाद सीट आवंटन का परिणाम अभ्यर्थी की मेरिट एवं च्वाइस के आधार पर जारी किया जा रहा है जो अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी पहले में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके तीन अक्टूबर 2022 को शाम सात बजे के बाद अपना आवंटन देख सकेंगे. दूसरी बार अलॉटमेंट और अपग्रेडेशन के द्वारा आवंटित सीट की फीस जमा करने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर 2022 है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में होगा ट्रॉली का पंजीकरण, परिवहन आयुक्त ने गठित की समिति

गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबाग लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लखनऊ के तमाम विश्वविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय में टैगोर लॉन में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शास्त्री हॉस्टल में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ.

यह भी पढ़ें : यूपी में आने वाले 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details