लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल में कराया जाएगा. बुधवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम भी मई में जारी किए जाएंगे. इस बार दो लाख B.Ed सीट के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है.
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया B.Ed प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम. लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी जिम्मेदारी
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को उत्तर प्रदेश की राज्य B.Ed प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा की है. वहीं विश्वविद्यालय ने शिक्षा शास्त्र विभाग अध्यक्ष अमिता बाजपेई को प्रवेश परीक्षा का संयोजक बनाया है.
12 फरवरी से मिलेंगे प्रवेश परीक्षा फॉर्म
12 फरवरी से प्रवेश परीक्षा फार्म ऑनलाइन मिलने शुरू हो जाएंगे. 6 मार्च तक आवेदन पत्रों को जमा कराया जाएगा, जबकि 11 मार्च तक विलंबित शुल्क के साथ आवेदन लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 750 रुपये तय किया गया है. विलंब शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 2 हजार और आरक्षित वर्ग के लिए 1 हजार होगा.
15 शहरों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन
प्रवेश परीक्षा के परिणाम 11 मई तक घोषित किए जाएंगे और जून में काउंसलिंग होगी. इसी के अनुसार जुलाई से विभिन्न विश्वविद्यालयों की B.Ed कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 15 शहरों में कराया जाएगा. साथ ही यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएंगी. सभी प्रवेश परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी और वाईफाई से लैस किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-CCTV से नकल रोकने में जुटा प्रशासन, अब परीक्षा केंद्रों से ऑनलाइन रहेंगे कैमरे