लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने करोना वायरस के मद्देनजर गाइडलाइन के साथ बीएड परीक्षाओं को 9 अगस्त 2020 से शुरू होने का ऐलान किया था, जिसका प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को जारी कर दिया गया है. कोविड 19 की गाइडलांइस का पालन करते हुए ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त परीक्षा बीएड 2020 के सभी अभ्यार्थियों के लिए सूचना जारी की गई है. होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का बीएड 2020 का प्रवेश पत्र सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपनी विश वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lucknow.ac.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा का पंजीकरण संख्या व पासवर्ड अंकित करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.