लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने कल होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आकस्मिक निधन पर सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश के चलते यह फैसला लिया गया है. यह परीक्षा 29 अगस्त को होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब 29 अगस्त को पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा केंद्र, समय पर यह परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय में संपन्न होगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय की PHD (सत्र 2020-21) प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कैंपस को केंद्र बनाया गया है. इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए 4,302 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे अधिक आवेदन रेगुलर पीएचडी कॉमर्स विषय में आए हैं, जबकि पार्ट टाइम पीएचडी में सबसे अधिक आवेदन शिक्षा शास्त्र विषय में आए हैं.
यह होगा परीक्षा का पैटर्न
- प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर (Old Campus) में दो केंद्रों पर संपन्न होगी.
- प्रवेश परीक्षा में 70 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, जिसमें 35 प्रश्न संबंधित विषय से एवं 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलोजी से होंगे.
- प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी.
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
- निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें:-पूर्व CM कल्याण सिंह का निधन: 3 दिन के लिए बीजेपी के सभी कार्यक्रम रद्द, 23 को अवकाश घोषित... सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हो गया. वह सांस की समस्या से पीड़ित थे. राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. शीर्ष नेतृत्व के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं. सभी ने अपना दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कल्याण सिंह का राजनीति में अहम योगदान देखते हुए उनके सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जा रहा है. वहीं सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी रहेगा. 23 अगस्त को ही कल्याण सिंह का अलीगढ़ में अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.