उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA प्रदर्शन के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय ने टाली 20 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं - शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय और शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं टाल दी हैं. 20 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं आकस्मिक परिस्थितियों के कारण रद्द की गई हैं.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय की परिक्षाएं टलीं.

By

Published : Dec 20, 2019, 11:31 AM IST

लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में गुरुवार को लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन हुई. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय और डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने 20 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. सभी परीक्षाएं एक हफ्ते बाद होंगी.

लखनऊ विश्वविद्यालय की परिक्षाएं टलीं.

लखनऊ विश्वविद्यालय की परिक्षाएं टलीं
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर एके मिश्र की ओर से जारी पत्र में सभी छात्र-छात्राओं को बताया गया है कि 20 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई हैं. अब सभी परीक्षाएं नए कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी. 20 दिसंबर को होने वाली विधि परीक्षाएं 30 दिसंबर को प्रथम पाली 9 बजे से 12 बजे तक होगी, जबकि अन्य सभी परीक्षाएं 26 दिसंबर को अपने निर्धारित समय पर कराई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ-संभल में भड़की हिंसा: अब तक क्या-कैसे हुआ?

शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का फैसला
इसी तरह डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलसचिव अमित कुमार सिंह की ओर से सूचना जारी की गई. इसमें 20 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को आकस्मिक परिस्थितियों के कारण रद्द किए जाने की सूचना दी गई है. अब यह परीक्षा 26 दिसंबर को कराई जाएगी. इसके अलावा बीए पाठ्यक्रम के तहत जिन विद्यार्थियों की एलिमेंट्री मैथमेटिक्स के बैक पेपर की परीक्षा 6 दिसंबर को नहीं कराई जा सकी थी, उन विद्यार्थियों की 24 दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details