उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी में परास्नातक प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी - लखनऊ विश्वविद्यालय में कटऑफ लिस्ट

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को परास्नातक कोर्सेज में एडमीशन के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. एडमीशन के लिए फीस जमा करने की आखिरी डेट 11 दिसंबर है.

कटऑफ सूची जारी
कटऑफ सूची जारी

By

Published : Dec 7, 2020, 10:21 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को परास्नातक के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश की कटऑफ लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. लिस्ट अपलोड करने के बाद उन विषयों के लिए शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फीस जमा करने की आखिरी डेट 11 दिसंबर है.

लविवि की वेबसाइट पर देंखे लिस्ट

परास्नातक में जिन अभ्यर्थियों का कटऑफ सूची में नाम आया है. उन्हें फॉर्म जमा करने के दौरान दी गई क्रेडेंशियल्स का प्रयोग करके यूएनएलओसी पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. जिसके बाद छात्र-छात्राएं अपनी फीस जमा कर सकेंगे. यदि वे अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो वे पोर्टल पर फॉरगॉट पासवर्ड लिंक का उपयोग करके इसे फिर से बना सकते हैं. हालांकि 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से आनलाइन फीस जमा करने की प्रकिया शुरू हो जाएगी. फीस जमा करने की आखिरी डेट 11 दिसंबर निर्धारित की गई है. अभ्यार्थी लविवि की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध सूची देख सकते हैं.

इन विषयों में जारी हुई कटऑफ

  • एम.ए. अरब कल्चर
  • एम.ए. अरबी
  • एम.ए. रक्षा अध्ययन
  • एम.ए. भाषाविज्ञान
  • एम.ए.फारसी
  • एम.ए. फिलॉसफी
  • एम.ए. जनसंख्या अध्ययन (PERD)
  • एम.ए. सार्वजनिक नीति और शासन (Public Policy and Governance)
  • एम.ए. संस्कृत
  • एम.ए. उर्दू
  • एम.ए./ एम् एस सी योग
  • एम.ए./एम्. एस सी जैव सांख्यिकी
  • एम.ए. प्राचीन इतिहास और पुरातत्व
  • एम.ए. अपराध विज्ञान और आपराधिक न्याय प्रशासन
  • एम.ए. अंग्रेजी
  • एम.ए.भूगोल
  • एम.ए. मानव चेतना और योग विज्ञान
  • एम.ए. ज्योतिर्विज्ञान
  • एम.ए. राजनीति विज्ञान
  • मास्टर्स अस्पताल प्रशासन
  • मास्टर्स पब्लिक हेल्थ
  • मास्टर्स पब्लिक हेल्थ (सामुदायिक चिकित्सा)
  • मास्टर आफ लाइब्रेरी साइंस
  • एमएससी अनुप्रयुक्त भूविज्ञान
  • एमएससी जीव रसायन
  • एमएससी जैव प्रौद्योगिकी
  • एमएससी कंप्यूटर विज्ञान
  • एमएससी पर्यावरण विज्ञान
  • एमएससी खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य प्रौद्योगिकी
  • एमएससी भूगर्भशास्त्र


ABOUT THE AUTHOR

...view details