उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शासन ने लविवि को फिर सौंपा बीएड परीक्षा कराने का जिम्मा - उत्तर प्रदेश में बीएड परीक्षा

यूपी में शासन की ओर से एक बार फिर से लखनऊ विश्वविद्यालय को बीएड की परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा है. गत वर्ष भी शासन ने लविवि को ही बीएड परीक्षा का कार्यभार सौंपा था.

लविवि को फिर सौंपा बीएड परीक्षा कराने का जिम्मा
लविवि को फिर सौंपा बीएड परीक्षा कराने का जिम्मा

By

Published : Jan 11, 2021, 9:27 PM IST

लखनऊः शासन की ओर से सत्र 2021 में भी बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंप दिया है. सोमवार को यह जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दी गई. जानकारी के मुताबिक संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 लविवि द्वारा ही आयोजित करवाई जाएगी.

31 दिसंबर को समाप्त हुईं थी परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-22 प्रवेश प्रक्रिया 31 दिसंबर को समाप्त हुई थी. इसके बाद एक बार फिर दोबारा से शासन द्वारा एलयू को अगली परीक्षा कराने का जिम्मा सौंप दिया है. वहीं एलयू द्वारा आयोजित बीएड 2020-22 प्रवेश प्रक्रिया में कुल 60,792 सीटें खाली रहीं थीं. जबकि साल 2019 में तकरीबन एक लाख से अधिक सीटें खाली रह गईं थी. वर्ष 2018 में लगभग 80 हजार सीटें खाली रही थी. आशंका जताई जा रही है कि एलयू द्वारा बेहतर प्रदर्शन के चलते ही यह फैसला लिया गया है.

13 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय में 13 जनवरी से बीएससी कैमेस्ट्री के तीसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. यह जानकारी विभागाध्यक्ष ने सोमवार को दी. जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, ये परीक्षाएं 13 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलेंगी. परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी स्टूडेंट्स एलयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details