लखनऊ: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय ने मास्क बैंक की शुरुआत की है. मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने प्रशासनिक भवन में मास्क बैंक का उद्घाटन किया. कुलपति ने अपने संबोधन में लविवि व राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की विभीषिका के बीच राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय ने जागरूकता एवं जन सहायता के अनेक कार्य किए हैं.
कुलपति आलोक कुमार ने कहा कि मास्क बैंक की शुरुआत एक सराहनीय कदम है. इससे जरूरतमंदों को सहायता मिल सकेगी. कोरोना संकट के दौर में सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग ही संक्रमण से बचाव के तरीके हैं. किसी भी संस्था का समाज से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है. समाज हित के कार्य से ही संस्था मानवता के हित की ओर निरंतर अग्रसर होगी और अप्रत्यक्ष रूप से देशहित का कार्य भी होगा.
कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमता अनुसार विश्वविद्यालय के मास्क बैंक में मास्क जमा करवा सकते हैं, ताकि जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक मास्क को वितरित किया जा सके. समाज के सहयोग से मास्क बैंक में अब तक 5,000 मास्क विश्वविद्यालय की ओर से जमा किया जा चुका है.