लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 में स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते मंगलवार को समाप्त हो गई. इस बार विश्वविद्यालय में सबसे अधिक एलएलबी इंटीग्रेटेड (5 वर्षीय) विषय में प्रवेश के लिए सबसे अधिक मारामारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस विषय में प्रवेश के लिए बीते साल की तुलना में 42 फीसदी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में इस विषय में निर्धारित सीटों की बात करें तो एक सीट पर कुल 37 छात्र प्रवेश के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी.
डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे स्नातक विषयों के प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन बंद हो चुके हैं. अब 10 जुलाई से स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है. एलएलबी इंटीग्रेटेड विषय में आवेदनों की संख्या में इस बार काफी बढ़ोतरी हुई है. बीते साल इस विषय में प्रवेश के लिए 4106 आवेदन फॉर्म आए थे. इस सत्र में इसमें 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सत्र 2023-24 के लिए एलएलबी इंटीग्रेटेड विषय में कुल 5864 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. इस विषय के लिए कुल 160 सीटें हैं. ऐसे में एक सीट के लिए 37 छात्र प्रवेश के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं.