उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय: 22 अप्रैल से शुरू होंगे एमए और एमएड के एग्जाम, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को एमए के पहले सेमेस्टर के नए और एमएड न्यू कोर्स व पुराने कोर्स के साथ बैक पेपर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल देख सकते हैं.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 19, 2022, 9:17 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को एमए सेमेस्टर-1 के नए और पुराने कोर्स के साथ एमएड न्यू कोर्स व बैक पेपर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी. इसके साथ एमएससी जूलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर, बीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर, बीएलएड पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष की परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

एमए एजुकेशन पहले सेमेस्टर की परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. पहला पेपर फिलोसिकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन-वेस्टर्न का होगा. वहीं, 25 अप्रैल को सोशियोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन, 27 अप्रैल को साइकोलॉजी, 28 अप्रैल को इंट्रोडक्शन टू रिसर्च इन एजुकेशन, 2 मई को गाइडेंस एंड काउंसलिंग और एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा होगी.

परीक्षा का शेड्यूल
परीक्षा का शेड्यूल

अगर बात करें बैक पेपर की, तो बैक पेपर की पहली परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी. इस दिन फिलोसिकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन का पेपर होगा. इसके बाद 27 अप्रैल को साइकोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन की परीक्षा निर्धारित की गई है. वहीं, एमएससी जूलॉजी पहले सेमेस्टर की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 25 अप्रैल को नॉन को-डाटा, 27 अप्रैल को एनिमल फिजियोलॉजी, 29 अप्रैल को बायोकेमेस्ट्री एंड सेल बायोलॉजी और 2 मई को बायोडायवर्सिटी एंड कन्वर्सेशन की परीक्षा आयोजित की गई है.

यह भी पढ़ें:केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे 6 IPS अफसर, SP से लेकर ADG रैंक तक के अधिकारी शामिल

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सोमवार से डॉ. विनीता कछार को ओएसडी, आईएमएस, लखनऊ विश्वविद्यालय के रूप में पदभार संभाला है. इस पद पर उन्हें कुलपति द्वारा तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वयं प्रेस रिलीज जारी कर बताया है. पदभार ग्रहण के दिन से अगले 3 साल तक के लिए डॉक्टर सुनीता को विधि संकाय में नियुक्ति प्रदान की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details