लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सम सेमेस्टर 2023 की परीक्षा फॉर्म भरने की डेट जारी कर दी गई है. छात्रों को परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर भर सकते हैं. परीक्षा फॉर्म भरने का आप्शन खुल गया है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है. जबकि फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है निर्धारित है. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अपने संबंधित विभाग में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कराएंगे. जबकि संबद्ध डिग्री कॉलेजों को परीक्षा विभाग को भरे गए परीक्षा फॉर्म की कॉपी भेजनी होगी.
लखनऊ में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 17 जुलाई तक मौका.
फॉर्म भरते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान
लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों को अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना है. केवल ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है. सम्बन्धित विभागाध्यक्ष द्वारा निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन अग्रसारित करते हुए सूची परीक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में उपलब्ध करना है. बैकपेपर / इम्प्रूवमेन्ट / इक्जम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुए परीक्षाफार्म एवं शुल्क रसीद सम्बन्धित विभागाध्यक्ष कार्यालय में उपरोक्त निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप जमा करना होगा. सम्बन्धित विभागाध्यक्ष द्वारा ऑनलाइन अग्रसारित करते हुए सूची परीक्षा विभाग को निर्धारित तिथि तक उपलब्ध कराना होगा.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सहयुक्त महाविद्यालय के प्राचार्य , प्राचार्यो को निर्देश दिए गये हैं कि परीक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये लॉगिन के माध्यम से परीक्षाफामों को आनलाइन भरे हुए परीक्षा फार्मों की सूची के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क लखनऊ विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध लिंक शुल्क रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं.
यह भी पढ़ें : खेल और खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खोल दिए दरवाजे : योगी आदित्यनाथ