उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शुरू किया योग प्रशिक्षण कार्यक्रम - लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शुरू किया योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वावधान में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की आज से शुरुआत की जा रही है. इसमें लोग ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं.

lucknow university yoga training program
लखनऊ यूनिवर्सिटी.

By

Published : May 8, 2021, 7:05 AM IST

Updated : May 8, 2021, 7:31 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वावधान में ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. शनिवार से इसकी शुरुआत होगी. सुबह 7:00 से 9:00 के बीच ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ छात्र शिक्षक समेत समाज के अन्य लोगों को योग की मदद से इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके बताएंगे. इन कार्यक्रमों से विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं तथा जनसमुदाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब के लिंक पर जाकर इन कार्यक्रमों से जुड़ कर योगाभ्यास करके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं.

इन लिंक पर जाकर उठा सकते हैं फायदा
Youtube- https://m.youtube.com/channel/UCumpX6pXcbxhvZ2y_du2znA
Twitter- https://twitter.com/Facultyofyamlu?s=08
Facebook- https://www.facebook.com/facultyofyam.lu
Co-Ordinator Facebook Link-https://www.facebook.com/profile.php?id=100056892487413

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के रास्ते मिलेंगे
प्रोफेसर इंचार्ज नवीन खरे ने कहा कि कोरोना काल में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य है. वैज्ञानिक अनुसंधानों से यह प्रमाणित हुआ है कि विभिन्न प्रकार के योगासन , प्राणायाम, ध्यान, षट्कर्म, मुद्रा और बन्ध का अभ्यास शरीर की इम्यूनिटी बढ़ा रहे हैं, इसलिए जनहित में फैकल्टी के द्वारा यह कार्यक्रम प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :बंद हुआ मुलाकातों का सिलसिला, कोरोना में ये क्या मिला सिला

फैकल्टी के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने कहा कि इन कार्यक्रम के अभ्यास से सरलता से व्यक्ति पाचन संस्थान, श्वसन संस्थान, रक्त परिसंचरण संस्थान तथा मांसपेशियों, जोड़ों को ठीक रख सकता है. फैकल्टी के माध्यम से कार्यक्रम इस प्रकार डिजाइन किए गए कि बिना दुष्प्रभाव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले. इसके अतिरिक्त प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा, बन्ध और योगिक अभ्यास से सम्बंधित कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाएंगे.

Last Updated : May 8, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details