लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को बीए, बीएससी और बीकॉम अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी और 12 अगस्त तक सारे पेपर संपन्न करा लिए जाएंगे. खास बात यह है कि एक विषय के सभी पेपर एक साथ कराए जाएंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है. परीक्षा फॉर्म अब 10 जुलाई तक भरे जा सकेंगे. वहीं राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब यहां प्रवेश के लिए 10 जुलाई तक आवेदन फॉर्म लिए जाएंगे. फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से भरे जा सकते हैं.
- बीए ( सांख्यिकी, गणित और Anthropology को छोड़कर ) 2 अगस्त से फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृत, उर्दू और संस्कृत के पेपर शुरू होंगे. वहीं 12 अगस्त को जियोग्राफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन के साथ पेपर समाप्त हो जाएंगे. प्रत्येक विषय के सभी तीनों पेपर एक ही दिन में करा लिए जाएंगे. परीक्षा सुबह 8:00 से 11:00 के बीच में होगी.
- बीएससी, बीए सांख्यिकी, गणित और anthropology परीक्षा 2 अगस्त शुरू होगी और 11 अगस्त कराई जाएगी. पेपर दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे के बीच कराई जाएगी.
- बीकॉम अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 3 अगस्त, 5 अगस्त और 7 अगस्त को कराई जाएगी. यह परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच में होगी.
सभी को भरने होंगे परीक्षा फॉर्म
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से भले ही सिर्फ अंतिम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है लेकिन परीक्षा फॉर्म सभी को भरने होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाएं बीए, बीएससी, बी कॉम ( द्वितीय, चतुर्थ एवं छठें सेमेस्टर) और पीजी, मैनेजमेंट, डिप्लोमा, विधि, बीपीएड, एमपीएड, बीएलएड सभी के परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है.
विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है. केवल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर प्रवेश शुल्क रसीद के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष कार्यालय में ई-मेल अथवा ऑफलाइन के माध्यम से जमा करना है.