लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया, यहां देखें शेड्यूल
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने नई तिथि के साथ परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होंगी.
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 सितंबर से शुरू होने वाली बीए, बीएससी व बीकॉम की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. अंतिम वर्ष की बीए परीक्षा 7 से 18 सितंबर, बीएससी होम साइंस की परीक्षा 7 से 12 सितंबर, बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा 8 से 19 सितंबर के बीच होनी है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने इस कार्यक्रम का शेड्यूल अपने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी जारी किया है, ताकि परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी वेबसाइट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को बीए-बीएससी और बीकॉम की अंतिम वर्ष की परीक्षा के सैंपल पेपर भी जारी किए हैं. इस बार होने वाले सभी पेपर बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित होंगे, जिससे कि विद्यार्थियों को पेपर देने में आसानी हो सके. आपको बता दें कि कोरोना के संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय ने इस बार परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया है. साथ ही अंतिम वर्ष के एक विषय के सभी पेपर एक ही दिन कराने का फैसला लिया गया है.
विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीएएमएस फाइनल प्रोफेशनल परीक्षा 2020 और बीयूएमएस पाठ्यक्रम की परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी किया है. बीएएमएस फाइनल प्रोफेशनल परीक्षा 12 से 26 सितंबर के बीच होगी. बल्कि बीयूएमएस की परीक्षा 10 से 26 सितंबर के बीच होगी.