लखनऊ: कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को छात्रावास खाली करने का फरमान जारी कर दिया है. इसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि इन हालातों में उनके लिए सफर करना भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में विश्वविद्यालय अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय की चीफ प्रोवोस्ट की ओर से शुक्रवार को एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें छात्रावास खाली करने को कहा गया है.
बेलगाम कोरोना: लखनऊ विवि में छात्रों को हॉस्टल खाली करने का फरमान जारी
राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको देखते हुए तरह-तरह की बंदिशें लगाई जा रही हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी अपने छात्रों को छात्रावास खाली करने का फरमान जारी कर दिया है, जिसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है.
लखनऊ विश्वविद्यालय
इसे भी पढ़ें:-वैक्सीन का संकट, शनिवार को सिर्फ मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में टीकाकरण
यह है चीफ प्रोवोस्ट का फरमान
- विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
- तिलक छात्रावास की प्रोवोस्ट और छात्राएं कोरोना संक्रमित हो गई हैं. पूरा इलाका कंटेनमेंट जोन में है.
- दूसरे छात्रावासों के छात्र, कर्मचारी की जांच नहीं हुई है, लेकिन उनके संक्रमित होने की संभावनाएं भी अधिक हैं.
- कक्षाएं 15 अप्रैल तक ऑनलाइन संचालित की जाएंगी. यह आगे भी बढ़ सकती हैं.
- इस आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए छात्रावासों को खाली करना जरूरी है.
- इन स्थितियों में मेस का संचालन संभव नहीं है, इसिलए छात्र छात्रावास खाली कर दें.