लखनऊ विश्वविद्यालय की इस योजना से स्टूडेंट्स पा सकेंगे अपने भविष्य का लक्ष्य - लखनऊ विश्वविद्यालय लर्निग जोन
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए एक योजना जल्द शुरू होने वाली है. इस योजना से स्टूडेंट्स अपने भविष्य का लक्ष्य पा सकेंगे. यह योजना कुलपति की प्राथमिकताओं में से एक है.
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स के लिए एक लर्निंग जोन बनाने की तैयारी में है, जिसके तहत स्टूडेंट्स के अंदर बसे डर को बाहर कर उसे भविष्य के लिए कैसे तैयार किया जाए. इसके बारे में बताया जाएगा. एलयू इस प्लान को जल्द ही शुरू करने वाला है. बता दें कि स्टूडेंट्स के लिए यह योजना लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की प्राथमिकताओं में से एक है.
लविवि के सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले सभी सुविधाओं से परिपूर्ण वाले स्टूडेंट्स का एक अलग ग्रुप बनाया जाएगा. इसी तरह विश्वविद्यालय के कई ऐसे छात्र हैं, जिनमें अपने भविष्य की चिंता को लेकर मन में कहीं न कहीं भय बना रहता है. ऐसे छात्रों का अलग ग्रुप बना कर उनके मन के भय को ढूंढ़ कर उसे दूर किया जाएगा, जिसके बाद इन स्टूडेंट को लर्निंग जोन की ओर ले जाया जाएगा. खास बात यह है कि यह जोन प्रत्येक विभाग में बनाया जाएगा, जहां पर सेमिनार व मोटिवेशनल स्पीच आदि आयोजित की जाएगी.
भविष्य के लक्ष्य पर दिया जाएगा जोर
स्टूडेंट्स को कई ऐसी जानकारियां दी जाएंगी, जो उनके आने वाले समय के लिए महत्वपूर्ण होगी. सभी स्टूडेंट के विकास पर कार्य किया जाएगा, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स के भविष्य का उद्देश्य, उनका लक्ष्य आदि पर ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए बकायदा समय-समय पर लेक्चर और सेमिनार आदि का भी आयोजन किया जाएगा.
लर्निंग जोन स्टूडेंट के भविष्य के लिए काफी फायदेमंद
एलयू के अधिकारियों के मुताबिक, लर्निंग जोन की मदद से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स के मन में सिर्फ एक ही बात होगी कि उन्हें अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त करना है. इसलिए यह योजना स्टूडेंट के भविष्य के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है.