उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University: इंटर डिपार्टमेंटल परीक्षा छात्रों के लिए बनीं परेशानी का सबब, जानें पूरा मामला

लखनऊ विश्वविद्यालय में इंटर डिपार्टमेंटल विषयों की परीक्षा को लेकर छात्र परेशान रहे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कहां होगी. इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. गहमागहमी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाली विज्ञान संकाय की इंटर डिपार्टमेंटल परीक्षा पर स्थिति साफ कर दी है.

etv bharat
परीक्षा केंद्र नहीं मिलने से छात्रों में भगदड़

By

Published : Feb 17, 2022, 4:00 PM IST

लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी छात्रों के लिए इंटर डिपार्टमेंटल विषयों की परीक्षा परेशानी का सबब बन गई हैं. दरअसल, यह परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं. लेकिन, परीक्षा कहां होगी? इस संबंध में छात्रों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इसके चलते घंटों तक विद्यार्थी इधर-उधर भटकते रहे. इतना ही नहीं दोपहर 12 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में भगदड़ का माहौल बना रहा.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रम को पिछले सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधान के हिसाब से बदल दिया था. तीसरे सेमेस्टर में इंटर डिपार्टमेंटल विषय पढ़ने की छूट दी गई. यानी इतिहास के साथ समाजशास्त्र जैसे विषय पढ़ने की छूट मिल थी. वहीं, आज गुरुवार दोपहर 2 बजे से इसकी परीक्षा थी. लेकिन, परीक्षा केन्द्रों के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को कोई भी स्पष्ट निर्देश नहीं दिए गए और न ही शिक्षकों को कोई जानकारी थी.

परीक्षा केंद्र नहीं मिलने से छात्रों में भगदड़

छात्र परीक्षा केन्द्रों की जानकारी के लिए दूसरे विभागों में चक्कर लगाते रहे. एक छात्र ने बताया कि उसने अर्थशास्त्र को इंटर डिपार्टमेंटल विषय के रूप में चुना था. वह अर्थशास्त्र विभाग में पेपर देने पहुंचा तो उसे रोक दिया गया. परीक्षा विभाग में पता किया तब उन्होंने अपने ही विभाग में परीक्षा देने के संबंध में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- चुनाव मैं नही, आदिशक्ति मां दुर्गा लड़ रही हैं: सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला


विज्ञान की परीक्षा को लेकर स्थिति साफ
कला संकाय में परीक्षा को लेकर मची भगदड़ के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञान संकाय में शुक्रवार को होने वाली इंटर डिपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 18 फरवरी को दोपहर दो से शाम 5 बजे के बीच इस परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा निर्धारित विभाग और परीक्षा केन्द्रों पर होगी. जबकि, विज्ञान संकाय के समस्त अन्य विषयों की परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details