उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की तैयारी में लखनऊ विश्वविद्यालय - लखनऊ खबर

लखनऊ विश्वविद्यालय 28 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजन करने की तैयारी में है. इसके लिए तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. यह परीक्षाएं एक माह तक चलेंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी करने वाला है.

जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की तैयारी में लखनऊ विश्वविद्यालय
जनवरी में सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की तैयारी में लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 9, 2021, 1:17 AM IST

लखनऊ: कोविड-19 के कारण सत्र प्रभावित होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय 28 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजन करने की तैयारी में है. इसके लिए तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. गौरतलब है कि यह परीक्षाएं एक माह तक चलेंगी. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी करने वाला है. लविवि के अधिकारियों के मुताबिक करीब 15,000 से अधिक स्टूडेंट्स के परीक्षा में बैठने का अनुमान है.

कोरोना महामारी के कारण लगातार लागू लॉकडाउन के चलते बंद चल रहे कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में अब लंबित परीक्षाओं को कराने की तैयारी की जा रही है. लविवि यूजी के अलावा पीजी का सत्र काफी देरी से शुरू होने की वजह से दिसंबर माह में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं जनवरी से फरवरी माह तक आयोजित करवाएगा. यह परीक्षा दो चरणों में होंगी, जिसमें पहले चरण में यूजी तीसरे और पांचवें व पीजी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी. इसके बाद दूसरे चरण में यूजी व पीजी पहले सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित होगी.

पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया लेट
एलयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एएम सक्सेना ने बताया कि परीक्षा विभाग यूजी व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह से परीक्षाएं करवाने की तैयारी कर रहा है. यह परीक्षाएं मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) प्रणाली से ही होंगी. हालांकि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं में देरी की बड़ी वजह पीजी में दाखिले की प्रक्रिया लेट होना बताया जा रहा है. इसके अलावा यूजी व पीजी में करीब 40 लेक्चर होने के बाद ही परीक्षाएं कराई जा सकेंगी. फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे परीक्षाएं होती जाएंगी, साथ ही मूल्यांकन का कार्य जारी कर परिणाम घोषित किया जाएगा.

एमसीक्यू प्रणाली से होगी परीक्षा
लविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.एएम सक्सेना के मुताबिक, इस साल यूजी तीसरे और 5वें व पीजी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली से होना तय हुआ है, जिसके चलते परीक्षा समाप्त होने के लगभग 2 सप्ताह के अंदर ही रिजल्ट जारी होना शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details