उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए बीए काउंसलिंग के नतीजे, कल दोपहर बाद लॉगिन में आएंगे नजर - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक प्रवेश के अंतर्गत BA NEP Four Year प्रोग्राम में प्रथम अलॉटमेंट का रिजल्ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया गया है. यह नतीजे अभ्यर्थी के लागइन पर उपलब्ध करा दिया गया है. अभ्यर्थी कल यानी शनिवार को 12.30 बजे के बाद अपने लॉगिन पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट देखकर आनलाइन सीट कन्फर्मेशन /अपग्रेडेशन फीस जमा कर दें.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए बीए काउंसलिंग के नतीजे
लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए बीए काउंसलिंग के नतीजे

By

Published : Oct 9, 2021, 11:00 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक प्रवेश के अंतर्गत BA NEP Four Year प्रोग्राम में प्रथम अलॉटमेंट का रिज़ल्ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया गया है. यह नतीजे अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध करा दिया गया है. अभ्यर्थी कल यानी शनिवार को को 12.30 बजे के बाद अपने लॉगिन पर जाकर अपना सीट अलॉटमेंट देखकर आनलाइन सीट कन्फरमेशन /अपग्रेड्शन फीस जमा कर दें. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर है.

इनकी फीस भी 11 तक होगी जमा
लखनऊ विश्वविद्यालय की Regular Full time Ph.D. प्रवेश (सत्र 2020-21) की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर छह विषयों की चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें कंप्यूटर साइंस, गणित, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, अप्लाइड इकोनॉमिक्स और जूलॉजी शामिल है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में Ph.D Programme में जाकर सूची देख सकते हैं. चयनित अभ्यर्थी 11 अक्टूबर तक अपने लॉगिन आईडी का प्रयोग करके अपनी फ़ीस आनलाइन जमाकर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए बीए काउंसलिंग के नतीजे

एनसीसी में दाखिले के लिए 18 तक आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्र छात्राओं को एनसीसी नेवल विंग में प्रवेश पाने का अवसर दिया गया है. इच्छुक छात्र-छात्राएं आगामी 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. बीए बीएससी, बीकॉम और बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को ही इसमें जुड़ने का मौका मिल सकता है. छात्र 800 47 49 626 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-Lakhimpur Violence: आज 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा

मिशन शक्ति में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
भूगोल विभाग में gender sensitization cell की पहल पर मिशन शक्ति कार्यकम के अंतर्गत सेनेटरी पैड vending मशीन का उद्धघाटन प्रो. पूनम टंडन ने किया. इसमें डीन आर्ट्स प्रो. शशि शुक्ल, कन्वेनर मिशन शक्ति प्रो. मधुरिमा लाल और भूगोल विभाग की समन्यवक डॉ रोली मिश्र, जेंडर sensitization सेल की सदस्य, माद्री ककोटी ने अपनी भागीदारी दी. कार्यकम की शुरुआत अदम्य नाट्य संस्था की गुफ्तगू से हुई, जिसमें उसके सदस्यों ने खुल कर महिलाओं से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों पर सीधा संवाद स्थापित किया. अरिंदम और अर्जुन ने अपने नृत्य से सबक मन मोह लिया और अंत में रूबरू बैंड ने अपने गीतों से माहौल खुशनुमा बना दिया. कार्यकम में डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रो एन के पांडेय, प्रो. राकेश चंद्रा, डॉ अर्चना शुक्ल, डॉ प्रशांत शुक्ल, डॉ अनुपम सिंह, उर्वशी सिरोही, डॉ संजीव कुमार, डॉ अशोक कैथल, डॉ अल्पना बाजपेई, डॉ. मीरा सिंह, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. अरुण द्विवेदी, आस्था यादव, डॉ. लाल कृष्ण मिश्र, मयंक भारद्वाज ने आकर सबका हौसला बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details