लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार देर शाम परास्नातक के 20 से ज्यादा पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया. पीजी के साथ ही बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और बैचलर इन वोकेशनल एजुकेशन का परीक्षा कार्यक्रम दिया गया है. यह परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू हो रही हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे. एक से डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
कुछ विषयों के परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन भी किया गया है. एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के छठे सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है. यह परीक्षा अब 26 जुलाई से 8 अगस्त के बीच सुबह 8 से साढ़े 9 बजे तक होगी. इसके साथ ही, एलएलबी इंटीग्रेटेड दसवें सेमेस्टर की परीक्षा अब 26 जुलाई से 10 अगस्त के बीच कराई जाएगी.
परीक्षाओं का कार्यक्रम
एमएससी बायोकेमेस्ट्री चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 6 अगस्त के बीच होगी. पेपर सुबह 9 से 10 के बीच कराया जाएगा. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी. पेपर सुबह 9 से 10 बजे के बीच कराया जाएगा.
बीजेएमसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 24 और 27 जुलाई को, छठे सेमेस्टर की परीक्षा 26 और 28 जुलाई को होगी. पेपर सुबह 8 से साढ़े 9 तक के बीच होगा. एमए जनरलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 24 और 27 जुलाई को सुबह 9 से 10 बजे के बीच होगी.
एमए ज्योतिर्विज्ञान चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच दोपहर 2 से 3 बजे के बीच कराई जाएगी.
एमएससी बॉटनी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सुबह 9 से 10 बजे के बीच होगी. एमएससी एनवायरमेंटल साइंस चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 6 अगस्त के बीच होगी. पेपर सुबह 9 से 10 बजे के बीच कराया जाएगा.
एमएससी जूलॉजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 4 अगस्त के बीच होगी. पेपर सुबह 9 से 10 बजे के बीच होगा.
एमए उर्दू चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 अगस्त से 6 अगस्त के बीच सुबह 9 से 10 बजे तक कराई जाएगी.
एमए इकोनॉमिक्स चौथे सेमेस्टर और बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स छठे सेमेस्टर की परीक्षा 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच दोपहर 2 से 3 बजे के बीच होगी.
एमए इंग्लिश चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दोपहर 2 से 3 बजे तक कराई जाएगी.
बीकॉम ऑनर्स छठे सेमेस्टर की परीक्षा 20 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सुबह 8 से 9 बजे तक होगी.
एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 24 जुलाई से 6 अगस्त के बीच सुबह 8 से 9 बजे तक होगी. एमएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जुलाई से 5 अगस्त के बीच सुबह 9 से 10 बजे तक होगी.
बीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सुबह 8 से 9 बजे तक होंगी. बीएलएड चौथे वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से 3 अगस्त के बीच होगी.
बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच सुबह 8 से 9 बजे तक होगी. बीएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 8 से 9 के बीच होगी.
बीएससी सेमेस्टर और बीए सेमेस्टर 6 स्टैटिसटिक्स मैथमेटिक्स एंड एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा 2 अगस्त से 14 अगस्त के बीच कराई जाएगी. पेपर 3 घंटे का होगा. परीक्षा 2 से 5 बजे के बीच कराई जाएगी.
बीए छठे सेमेस्टर ( सांख्यिकी गणित और मानव शास्त्र को छोड़कर) की परीक्षा 2 अगस्त से 14 अगस्त के बीच कराई जाएगी. पेपर 3 घंटे का होगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया 20 से ज्यादा विषयों का परीक्षा कार्यक्रम - लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 20 से ज्यादा विषयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसमें कई विषयों में परिवर्तन भी किया गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे. एक से डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया 20 से ज्यादा विषयों का परीक्षा कार्यक्रम
इन विषयों का परीक्षा कार्यक्रम भी किया गया जारी
मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ ( कम्युनिटी मेडिसिन) चौथे सेमेस्टर, बीए ऑनर्स ( सोशल वर्क) छठे सेमेस्टर, एमबीए चौथे सेमेस्टर, मास्टर ऑफ सोशल वर्क चौथे सेमेस्टर, एमए पापुलेशन एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट समेत कई अन्य पाठ्यक्रमों का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है.