उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी की दूसरी मेरिट सूची की तैयार, जानिए कब तक ले सकते हैं दाखिला

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के स्नातक दाखिलों की दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार कर ली है. यह सूची गुरुवार दोपहर 12 बजे से अभ्यर्थी अपने लॉगइन पर देख सकते हैं. इनमें, बीए एनईपी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएससी गणित एनईपी चार वर्षीय पाठ्यक्रम और बीएससी बायोलॉजी चार वर्षीय पाठ्यक्रम की मेरिट लिस्ट शामिल है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 20, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ:राजधानी स्थितलखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के स्नातक दाखिलों की दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार कर ली है. यह सूची गुरुवार दोपहर 12 बजे से अभ्यर्थी अपने इंटरनेट पर देख सकते हैं. इनमें बीए एनईपी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएससी गणित एनईपी चार वर्षीय पाठ्यक्रम और बीएससी बायोलॉजी चार वर्षीय पाठ्यक्रम की मेरिट लिस्ट शामिल है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी को अपनी लॉगइन आई डी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके अपना एलाटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें. ऑनलाइन सीट कन्फर्मेशन फ़ीस 21 से 23 अक्तूबर तक अवश्य जमा कर दें.

पीजी में विकल्प भरने का मौका
परास्नातक(PG) के 7 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विकल्प भरवाए जा रहे हैं. डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर है. पीजी के जिन पाठ्यक्रमों में विकल्प भरने का मौका दिया गया है, उनमें बॉटनी/ प्लांट साइंस/ माइक्रोबायोलॉजी के साथ फिजिक्स/ रिन्यूएबुल एनर्जी, केमेस्ट्री/ फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, समाजशास्त्र, कॉमर्स, एमवीए/एमएफए और एमजेएमसी शामिल हैं. काउन्सलिंग के अंतर्गत च्वाइस फिलिंग उन सभी अभ्यर्थियों को करनी हैं जिनका नाम और रैंक ओवरआल ( प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में है.


इनका रखें ध्यान

  • च्वाइस फिलिंग के लिए अभ्यर्थी को 200 रूपये आनलाइन जमा करना होगा.
  • अभ्यर्थी को अपनी लागइन आई डी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके कालेज /विश्वविद्यालय एवं विषय की च्वाइस फिलिंग.
  • अपनी प्रार्थमिकता (Preference) के आधार पर करनी होगी.
  • च्वाइस फिलिंग के लिए सिर्फ़ वही आवेदक अर्ह हैं जिनका नाम ओवरआल( प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में है.

PhD प्रवेश परीक्षा
PhD प्रवेश परीक्षा (सत्र 2020-21) के अंतर्गत संस्कृत विषय की प्रवेश परीक्षा में साक्षात्कार के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है . संस्कृत विषय में PhD प्रवेश के साक्षात्कार 22 अक्तूबर को संस्कृत विभाग, ओल्ड कैंपस लखनऊविश्वविद्यालय में होंगे. वेबसाइट पर जारी सूची में जिनका नाम सीरियल नं 1 से 18 तक है वे अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए प्रात: 9 बजे रिपोर्ट करें एवं जिनका नाम सीरियल नं 19 से आगे है वे दोपहर 1 बजे संस्कृत विभाग में पहुँचें. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र, रिसर्च प्रपोज़ल एवं अपने सभी मूल प्रमाणपत्र एवं उनकी एक फोटोप्रति लेकर आयें.

इसे भी पढ़ें-आगरा जाने की अनुमति मिलने के बाद रवाना हुईं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details