उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने B.El.Ed में लागू की सेमेस्टर प्रणाली

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएलएड के पाठ्यक्रम में सेमेस्टर प्रणाली(semester system) को लागू करने का फैसला लिया गया है. बीएलएड (B.El.Ed) प्रोग्राम को अब 8 सेमेस्टर में परिवर्तित किया जा रहा है.

By

Published : Jun 3, 2021, 5:30 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ:राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय(lucknow university) ने बीएलएड(beled) के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है. अब इस पाठ्यक्रम में सेमेस्टर प्रणाली(semester system) को लागू करने का फैसला लिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि इससे छात्र-छात्राओं को वैश्विक पटल पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा.

यह है विश्वविद्यालय का दावा
शिक्षा शास्त्र विभाग में चल रहे 4 वर्षीय बीएलएड (B.El.Ed) प्रोग्राम को अब 8 सेमेस्टर में परिवर्तित किया जा रहा है. बीएलएड प्रोग्राम उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है जो एलिमेंट्री एजुकेशन यानी कक्षा आठवीं तक की शिक्षा में अपना योगदान शिक्षक के रूप में देना चाहते हैं. यह प्रोग्राम विश्वविद्यालय के सबसे सफल पाठ्यक्रमों में से एक है. शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए और प्रदेश के एलिमेंट्री एजुकेशन में नए शिक्षकों को आधुनिकतम प्रोफेशनल स्किल्स और टीचिंग स्किल्स से समृद्ध करने के लिए पाठ्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाए जा रहे हैं.

दे पाएंगे स्किल्स पर ध्यान

उन्होंने बताया कि वर्ष की जगह समेस्टर में विभाजित होने से पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र नए स्किल्स पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे, उन्हें इंटर्नशिप आदि के जरिए असल जिंदगी में इस्तेमाल कर पाएंगे.साथ ही एक वैश्विक पाठ्यक्रम में पढ़कर अपने आप को न केवल प्रदेश के एलिमेंट्री विद्यालयों के लिए बल्कि देशभर के लिए तैयार कर पाएंगे. विश्वविद्यालय के सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अनुसार भी नए बीएलएड के पाठ्यक्रम में अंतः विभागीय, अंतर विभागीय, कोर और वैल्यू ऐडेड कोर्स भी शामिल होंगे, जिससे बीएलएड के छात्रों को एक वैश्विक पटल के लिए तैयार किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details