उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलयू ने सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए कब तक भरे जा सकेंगे फॉर्म - विद्यार्थियों को एक और मौका

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर जारी सूचना में अब स्नातक, परास्नातक, प्रबंधकीय स्नातक, प्रबंधकीय परास्नातक, विधि डिप्लोमा और अन्य समस्त पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म विद्यार्थी विद्यार्थी 12 जनवरी तक भर सकते हैं.

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई

By

Published : Dec 23, 2021, 10:35 PM IST

लखनऊःलखनऊ विश्वविद्यालय ने लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली और लखीमपुर के सभी कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जाने को लेकर विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है. अब विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म 12 जनवरी तक भर सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरे जाने को लेकर वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी कर दी गई है.

जारी जानकारी के मुताबिक यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर की जो परीक्षाएं फरवरी-मार्च में प्रस्तावित हैं. उनके लिए फॉर्म भरने का मौका 12 जनवरी तक है .परीक्षा फार्म वेबसाइट www.exam.luonline.in पर भी उपलब्ध है. नियमित छात्रों को बिना कोई शुल्क दिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर प्रवेश शुल्क की रसीद के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष/संकाय अध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है. विभागाध्यक्ष /संकायध्यक्षों को भरे फार्म की सूचना 14 जनवरी तक लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी.

इसे भी पढ़ें- आगरा में ट्रांसजेंडर्स और दिव्यांगों का फैशन शो, देंखे वीडियो

डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैक पेपर, एक्जम्प्टेड और इंप्रूमेंट परीक्षाओं के लिए छात्रों को ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. उसकी रसीद के साथ फार्म जमा होगा . वही संबद्ध कालेजों के छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरकर अपने कॉलेज में जमा करना है और कॉलेज प्रशासन इनकी पूरी सूची विभाग को उपलब्ध कराएगा. लखनऊ के कॉलेजों को 14 जनवरी तक लिस्ट उपलब्ध करानी है. वहीं रायबरेली और सीतापुर के कॉलेज 15 जनवरी तक यह जानकारी उपलब्ध करायेंगे. हरदोई और सीतापुर को 16 जनवरी तक जानकारी देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details