लखनऊ:राजधानी केलखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार से वैष्णवी फुटबॉल का 15 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ. इस टूर्नामेंट में लखनऊ विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया.
चार भागों में विभाजित है टीम
लखनऊ:राजधानी केलखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार से वैष्णवी फुटबॉल का 15 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ. इस टूर्नामेंट में लखनऊ विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया.
चार भागों में विभाजित है टीम
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स एसोसिएशन के ग्राउंड में हुआ. टीम को चार भागों में विभाजित किया गया. रेड, ग्रीन, ऑरेंज और ब्लू. टूर्नामेंट का उद्घाटन एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन और एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राम मिलन यादव ने किया. वहीं, आज के मैच में लविवि की ग्रीन टीम ने 5-4 से लविवि रेड टीम को हराकर मैच जीत लिया. फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय के बाहर दीवारों पर पोस्टर लगाए जाने के मामले को लेकर विश्वविद्यालय के आठ छात्र नेताओं सहित विज्ञापन प्रसारित करने वाली कंपनियों के लोगों को नोटिस भेजा है. उन्होंने तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है.