लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 5 जिलों के डिग्री कॉलेजों के स्नातक विद्यार्थियों को परीक्षा और एनरोलमेंट फीस में छूट मिलेगी. साथ ही अनुसूचित जाति की छात्राओं को विश्वविद्यालय में निशुल्क शिक्षा और मुफ्त छात्रावास की सुविधा मिलेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक में इस पर स्वीकृति हुई.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध 5 जिलों के डिग्री कॉलेजों के स्नातक विद्यार्थियों को परीक्षा और एनरोलमेंट फीस 500 रुपये कम देने होंगे. साथ ही अनुसूचित जाति की छात्राओं को विश्वविद्यालय में निशुल्क शिक्षा और छात्रावास की सुविधा मिलेगी. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को वित्त समिति की बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय की ओर से लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली जिले के लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के स्नातक विद्यार्थियों को प्रति सेमेस्टर परीक्षा फीस और इनरोलमेंट में 500 रुपये की छूट देने का प्रस्ताव रखा. इस पर वित्त समिति ने अपनी मंजूरी दे दी.