लखनऊः लखनऊ यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्रों को फीस जमा करने के लिए कॉलेज के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्हें अब फीस जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. अभीतक उनकी फीस कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में मैनुअली जमा की जाती थी.
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को ये सुविधा दी गई है. अब बीवीए और बीएफए के सभी छात्र जो सेमेस्टर II, IV और VI में हैं, इसके साथ ही विजुअल आर्ट्स सेमेस्टर II, IV में मास्टर्स के छात्र भी UDRC पोर्टल पर अपनी फीस जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र सत्र 2017-18 से यूडीआरसी पोर्टल पर अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर रहे हैं.
छात्रों को इन दिशानिर्देशों के मुताबिक यूडीआरसी पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा.
चरण 1- पंजीकरण/Registration:
• छात्रों को प्रवेश के समय जारी अपने विश्वविद्यालय रोल नंबर का इस्तेमाल करके पंजीकरण करना होगा. फॉर्म भरने के समय उनके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक सत्यापन/verification कोड मिलेगा. अगर छात्र का मोबाइल नंबर बदल जाता है तो वे इसे अपडेट कराने के लिए डीन, ललित कला संकाय से संपर्क कर सकते हैं.
चरण 2- पासवर्ड निर्माण: