उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU में दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव, अब गलत जवाब पर नहीं कटेंगे अंक - प्रवेश परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था को समाप्त करने जा रहा है. प्रवेश परीक्षा के दौरान अब अगर कोई उत्तर गलत हो जाता है तो उसके अंक नहीं कटेंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 25, 2021, 5:33 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था को समाप्त करने जा रहा है. यानी प्रवेश परीक्षा में गलत उत्तर लिखने पर अंक नहीं कटेंगे. प्रवेश परीक्षा के दौरान अब अगर कोई उत्तर गलत हो जाता है तो उसके अंक नहीं कटेंगे.

अभी तक लविवि में माइनस वन की व्यवस्था लागू थी. इसमें किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने की स्थिति में अभ्यर्थी के कुल प्राप्तांक में से 1 अंक काट लिया जाता था. इसके चलते छात्रों में काफी दबाव भी रहता था. कई बार छात्रों को परीक्षा में नेगेटिव अंक जैसे - 2, - 3 भी मिल जाते थे. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि नेगेटिव मार्किंग का यह प्राविधान अब खत्म किया जा रहा है.

नए सत्र में प्रवेश की तैयारी शुरू
लविवि में नए शैक्षिक सत्र 2021- 22 के दाखिले को लेकर तैयारी पहले ही शुरू कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत स्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 9 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह आवेदन ऑनलाइन होंगे. इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया में जुटी टीम ने भी सभी विभागों से कोर्सवार सीट की उपलब्धता से जुड़ी सूचनाएं मांगी हैं.

25 तक दें PHD सीट का ब्यौरा
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी सीट का ब्यौरा देने के लिए विभागों को दी गई समय सीमा बढ़ा दी है. सभी विभागों को अब 25 फरवरी तक सीट के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. इसमें विभागों को नियमित सीट के साथ पार्ट टाइम सीट के बारे में भी जानकारी देनी होगी. पहली बार विश्वविद्यालय ने पीएचडी ऑर्डिनेंस में बदलाव कर पार्ट टाइम पीएचडी की व्यवस्था शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details