उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 26 डिप्लोमा कोर्स की आवेदन तिथि बढ़ाई, इस तरह करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत कुछ विद्यालय में 26 डिप्लोमा कोर्सेज में 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Lucknow University
Lucknow University

By

Published : Aug 11, 2020, 5:38 PM IST

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन प्रक्रिया में थोड़ी देर हो गई है. हालांकि अब विश्वविद्यालय ने सोमवार से 26 डिप्लोमा कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक www.lkouniv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इन 26 डिप्लोमा कोर्सेज में पीजी डिप्लोमा

डिप्लोमा के विषयों में एपिडमियॉलजी एंड बायोस्टेटिस्टिक्स, पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन गर्भ संस्कार, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन, पीजी डिप्लोमा इन रिप्रॉडेक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ समेत सोशल ड्यूटी एंड ह्युमन राइट्स और डिप्लोमा इन योगा भी शामिल है. कोर्सेज के लिए जनरल व ओबीसी को एक हजार रुपये और एससी व एसटी वर्ग को 500 रुपये फॉर्म फीस सबमिट करनी होगी. कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर शेड्यूल देख सकते हैं.

इन कोर्सेस में कर सकते हैं अप्लाई

  1. महामारी विज्ञान और जैव सांख्यिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  2. गर्भ संस्कार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  3. आपदा राहत और पुनर्वास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  4. प्रजनन और बाल स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  5. एचआईवी एड्स और पारिवारिक जीवन शिक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  6. सामाजिक कर्तव्यों और मानव अधिकारों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  7. सूचना और लोकतंत्र के अधिकार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  8. बाल मार्गदर्शन और परामर्श में अग्रिम डिप्लोमा
  9. नैदानिक पोषण और आहारविज्ञान में अग्रिम डिप्लोमा
  10. फ्रेंच में अग्रिम डिप्लोमा (स्व वित्त पोषित)
  11. नैदानिक मनोविज्ञान में पेशेवर डिप्लोमा
  12. अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट और वैश्विक वितरण प्रणालियों में डिप्लोमा
  13. फ्रेंच में प्रवीणता का डिप्लोमा
  14. साइबर कानूनों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  15. बौद्धिक संपदा अधिकार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  16. जैव विविधता, वन्यजीव संरक्षण और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  17. खोजबीन और खनन प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  18. सूचना और साइबर सुरक्षा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
  19. जलीय वन्यजीव संरक्षण में प्रमाणक पाठ्यक्रम
  20. आर्द्र भूमि प्रबंधन (सीसीडब्ल्यूएम) में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम
  21. रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  22. सामाजिक विज्ञान के लिए सांख्यिकीय पैकेज के साथ डेटा विश्लेषण में डिप्लोमा
  23. प्राकृतिक चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
    योग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  24. गर्भ संस्कार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  25. आतिथ्य प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
  26. जैव सांख्यिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details