उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University : यूजी-पीजी पाठ्यक्रम आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई - लखनऊ विश्वविद्यालय यूजी पीजी आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब विद्यार्थी 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 30, 2021, 9:50 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. कोरोना महामारी की गंभीरता एवं लॉकडाउन के कारण अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अभ्यर्थी अब 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं प्रवेश परीक्षा अगस्त में आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है तो पीएचडी की प्रवेश परीक्षा जुलाई में कराए जाने की तैयारी है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने एवं सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर जा सकते हैं.


आवेदन की अंतिम तिथि

  • स्नातक पाठ्यक्रमों (UG)एवं बी० एल० एड० (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है.
  • परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है.
  • स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है.
  • बीपीएड (B.P.Ed), एम पी एड (M.P.Ed.) एवं एम एड ( M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है.
  • डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया.
  • आवेदन की अन्तिम तिथि भी 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में गहराता जा रहा वैक्सीन का संकट, 50 फीसद साइट रहीं ठप, निराश होकर लौटे हजारों लोग

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.inहै.
  • यहां होम पेज पर आपको एडमिशन पेश का लिंक मिलेगा.
  • जहां क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
  • पेज खुलते ही सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड और सारी जानकारी भरनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details