उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले की बढ़ाई गई अंतिम तिथि - लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 7 अगस्त तक अब छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी.

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले की बढ़ाई गई अंतिम तिथि
लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले की बढ़ाई गई अंतिम तिथि

By

Published : Jul 31, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी. अब यहां दाखिले के लिए 7 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार देर शाम सूचना जारी की गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी.

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि कोरोना संक्रमण और बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हुई देरी के चलते कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं. उनको अवसर देने के लिए यह फैसला लिया गया. विश्वविद्यालय पहले ही प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जाने की घोषणा कर चुका है. अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के लिए www.lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके एडमिशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पाठ्यक्रमों के लिए हो रहे हैं आवेदन


स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) एवं बीएलएड (B.El.Ed.), परास्नातक (PG) पाठ्यक्रम, स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM), बीपीएड ( B.P.Ed), एम पी एड (M.P.Ed.) एवं एम एड ( M. Ed.) पाठ्यक्रमों में आवेदन लिए जा रहे हैं.


यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न

  • प्रवेश के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों की प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी.
  • स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम की होने वाली प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा.
  • गलत जवाब पर अंक काटे नहीं जाएंगे .
  • प्रत्येक प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी.

    स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (UGET)में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न होगें--
  • बीए एवं बीए आनर्स (B.A. & B.A. Hon’s)हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न.
  • बी.काम एवं बी.काम. आनर्स (B.Com. & B.Com Hon’s)-कामर्स, एकाउंटिग,कामर्शियल मैथ्स, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न.
  • बी .एस.सी मैथ्स(B.Sc. Maths)-भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित के इण्टरमीडिएट स्तर (10+2)के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता तथा कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान.
  • बी.एस.सी बायोलॉजी(B.Sc. Biology)-रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान ,जीव विज्ञान के इण्टरमीडिएट (10+2)स्तर के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता तथा कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान.
  • एल.एल.बी. इंटीग्रेटेड फ़ाइव इयर (LL.B.Integrated Five year)—इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र इंटरमीडियट स्तर(10+2) स्तर के एवं तार्किक परीक्षण, मानसिक अभियोग्यता,सामान्य विधिक जागरूकता से सम्बंधित प्रश्न.

ABOUT THE AUTHOR

...view details