उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अतिथि प्रवक्ताओं की साक्षात्कार तिथि को बढ़ाकर 7 सितंबर की - guest spokesperson

​​​​​​लखनऊ विश्वविद्यालय ने अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए 3 सितम्बर की तिथि निर्धारित की थी. जिसे अब बढ़ाकर 7 सितम्बर कर दी गई है.

अतिथि प्रवक्ताओं के लिए साक्षात्कार 7 सितंबर को होगा.
अतिथि प्रवक्ताओं के लिए साक्षात्कार 7 सितंबर को होगा.

By

Published : Aug 26, 2020, 9:27 PM IST

लखनऊ :दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय विभाग में 10 रिक्तियों की पूर्ति हेतु अतिथि प्रवक्ताओं के वाक इन साक्षात्कार की तिथि 3 सितंबर को तय थी. लेकिन अब उसकी तिथि बढ़ाकर 7 सितंबर कर दी गई है. जिसके लिए प्रधानाचार्य कला एवं शिल्प महाविद्यालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय से आग्रह किया है कि अन्य विभागों की भांति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ये सूचना प्रसारित कर दी जाए.

वही मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से समग्र मानव विकास विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोफसर हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा और प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला , पूर्व कुलपति महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता के रूप में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details