उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 मार्च से शुरू होंगी लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं - कोरोना वायरस

लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस से घबराने के बजाय इसका डटकर मुकाबला करने का फैसला किया है. कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 मार्च से शुरू हो रही सभी परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपादित करने का फैसला लिया है. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाएंगे.

etv bharat
16 मार्च से शुरू होंगी लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं.

By

Published : Mar 14, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है, लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार के फैसले को पूरी तरह लागू करने के बजाए सावधानी का सहारा लेने का निर्णय लिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं, जिनमें विश्वविद्यालय की आंतरिक, मौखिक, प्रायोगिक और लिखित परीक्षाएं शामिल है. वहीं 16 से 19 मार्च के दौरान पीएचडी प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन कराया जाना है.

जारी आदेश.

कुलपति ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री की शुक्रवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के बाद से ही लखनऊ विश्वविद्यालय में यह चर्चा तेज हो गई थी कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 मार्च से शुरू होगी या नहीं. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की एक बैठक शुक्रवार की शाम बुलाई गई, जिसमें पहले तय किया गया कि परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाएगा, लेकिन देर शाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने अधिकृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपादित कराया जाएगा.

कुलपति ने दी जानकारी.

उपलब्ध कराए जाएंगे सेनेटाइजर
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि परीक्षा कराए जाने से पहले कक्षाओं के सभी दरवाजे, स्विच, हैंड रेलिंग और कुंडियों को अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से साफ कराया जाएगा. बाथरूम को साफ सुथरा रखा जाएगा और साबुन, अल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

कुलपति ने बताया कि कक्षाओं में टिशू पेपर रखे जाएंगे और उपयोग में लाए गए टिशू पेपर को निस्तारित करने के लिए सुरक्षित कूड़ा दान का इस्तेमाल किया जाएगा. इस सिलसिले में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह की ओर से देर शाम संशोधित पत्र भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:लखनऊ: कोरोना के डर से यात्री नहीं ओढ़ रहे रेलवे के कंबल

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details