लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है, लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार के फैसले को पूरी तरह लागू करने के बजाए सावधानी का सहारा लेने का निर्णय लिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं, जिनमें विश्वविद्यालय की आंतरिक, मौखिक, प्रायोगिक और लिखित परीक्षाएं शामिल है. वहीं 16 से 19 मार्च के दौरान पीएचडी प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन कराया जाना है.
कुलपति ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री की शुक्रवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के बाद से ही लखनऊ विश्वविद्यालय में यह चर्चा तेज हो गई थी कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 मार्च से शुरू होगी या नहीं. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की एक बैठक शुक्रवार की शाम बुलाई गई, जिसमें पहले तय किया गया कि परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाएगा, लेकिन देर शाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने अधिकृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि परीक्षाओं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपादित कराया जाएगा.