लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी और बीकॉम (स्नातक) के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का अनन्तिम परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. स्नातक की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है. परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि ने बताया कि जारी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर यदि कोई सुझाव है तो वह 1 फरवरी तक परीक्षा नियंत्रक की ईमेल ceo@lkouniv.ac.in पर भेज सकते हैं.
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित होगी. बीकॉम के तीसरे सेमेस्टर (एनईपी) के तहत 16 फरवरी से पहली पाली में जबकि प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) 17 फरवरी से शुरू होगी और बीकॉम पंचम सेमेस्टर के रेगुलर, एक्जमटेड, बैकपेपर और इम्प्रवमेंट की परीक्षा पहली पाली में होगी. बीएससी एवं बीए प्रथम और तीसरे सेमेस्टर (एनईपी) के तहत एन्थ्रोपॉलिजी, स्टैटिक्स व मैथ की परीक्षा 16 फरवरी से, पांचवें सेमेस्टर में रेगुलर, एक्जमटेड, बैकपेपर और इम्प्रवमेंट की परीक्षा पहली पाली में होगी. बीएससी होमसाइंस प्रथम सेमेस्टर की 22 फरवरी और तीसरे सेमेस्टर की 17 फरवरी जबकि पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 16 फरवरी से होगी.