उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University Exam : सभी कोर्स के सेमेस्टर परीक्षा फार्म 31 जनवरी तक जमा होंगे, यह सुविधा भी मिलेगी - Lucknow University Exam Fees

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University Exam ) ने बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड, एमएससी एग्रीकल्चर व ललित कला संकाय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी घोषित की गई है. लविवि के नियमित छात्रों को परीक्षाफार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नहीं देनी होगी.

c
c

By

Published : Jan 18, 2023, 10:44 PM IST

लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड, एमएससी एग्रीकल्चर व ललित कला संकाय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी घोषित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के नियमित, बैक पेपर और इक्जेम्टेड परीक्षा के ऑनलाइन परीक्षाफार्म www.lkouniv.ac.in और www.lkouniexam.in पर भरने की तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई सूचना.

उन्होंने बताया कि लविवि के नियमित छात्रों को परीक्षाफार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नहीं देय होगा. केवल परीक्षा फार्म भरकर सेमेस्टर की रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है और इन्हें फार्म 31 जनवरी तक परीक्षा विभाग में जमा करना होगा. जबकि उसकी सूची 1 फरवरी तक परीक्षा विभाग को देनी होगी. वहीं संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर अपने संबंधित महाविद्यालय में जमा करना होगा. जबकि महाविद्यालय को 3 फरवरी तक परीक्षाफार्म निर्धारित प्रक्रिया के तहत भेजना होगा. छात्रों द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने में किसी प्रकार की गलती या समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 800975163 व 9118051031 और contactatlu@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.

25 जनवरी तक कॉलेजों को जमा करनी होगी फीस : परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि 31 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भर जाने के बाद सभी छात्रों व डिग्री कॉलेजों को परीक्षा फीस ऑनलाइन जमा करते हुए उसकी रसीद अपने विभागाध्यक्ष या संकायअध्यक्ष के पास 3 फरवरी तक जमा करानी होगी. कॉलेज ऑनलाइन फीस नेट बैंकिंग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, आरटीजीएस व एनईएफटी अथवा एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में जमा करा सकते है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी के पहले भी के बाद सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी जल्द ही सभी विषयों का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav हैदराबाद में बोले, बीजेपी सरकार का अंत निकट, PM Modi गिनने लगे हैं अपनी सरकार की उल्टी गिनती

ABOUT THE AUTHOR

...view details