लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक सत्र 2023 24 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा (Lucknow University Entrance Exam) 10 जुलाई से शुरू कर रहा है. और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय ने शुक्रवार की देर शाम को प्रवेश पत्र (Admit card for Admission in LU Graduation courses) जारी कर दिए. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर अपने लॉगइन आईडी डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई से 16 जुलाई के बीच में आयोजित की जा रही है.
आरक्षण व दूसरे लाभ के लिए प्रवेश परीक्षा के दिन ही कराना होगा सत्यापन:लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उन्हें अपने प्रवेश परीक्षा के दिन क्षैतिज आरक्षण और दूसरे कैटेगरी लाभ के लिए के मूल प्रमाण पत्र लेकर आने होंगे. उन्होंने बताया कि इन प्रमाणपत्रों के जांच के लिए परीक्षा केंद्र पर ही अलग से काउंटर बनाया गया. प्रमाण पत्रों की जांच न कराने पर अभ्यर्थियों को आरक्षण और कैटेगरी का लाभ नहीं दिया जाएगा.
बीसीए में 1 सीट पर 27 दावेदार:लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में प्रोफेशनल कोर्स में आवेदन बढ़ गये हैं. बीसीए में इस बार पिछले साल की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक आवेदन आये हैं. बता दें कि बीसीए पाठ्यक्रम में 120 सीटों के सापेक्ष पिछले सत्र की अपेक्षा 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3400 अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म आये हैं, जबकि पिछले सत्र में ये संख्या 3000 के आसपास थी. इस सत्र में एक सीट पर लगभग 27 अभ्यार्थी दावा कर रहे हैं.
छह कोर्स में बढ़ी परीक्षा फार्म भरने की तिथि:लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीटेक, एमटेक सहित छह कोर्सों की सम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.llouniv.ac.in पर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
बढ़ी फॉर्म भरने की तिथि:
- बीसीए छठा सेमेस्टर 14 जुलाई से 18 जुलाई
- एमसीए दूसरा सेमेस्टर 14 से 15 जुलाई
- बीटेक व द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर 14 से 15 जुलाई
- बीफार्मा द्वितीय सेमेस्टर 14 से 15 जुलाई
- बीएससी एग्रीकल्चर दूसरा, चौथा व छठ सेमेस्टर 14 से 18 जुलाई
- एमएससी एग्रीकल्चर चतुर्थ सेमेस्टर 14 से 18 जुलाई