उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में गुजरात राष्ट्रीय विश्विद्यालय के छात्र ने जीता प्रथम पुरस्कार - लखनऊ विश्वविद्यालय

राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने राष्ट्रीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसका परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 20, 2021, 10:02 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 96वें जन्मदिवस पर राष्ट्रीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंगलवार को इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया. इस आयोजन का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 60 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था. इस आयोजन के मुख्य अतिथि रजत शुक्ला, सिविल न्यायाधीश, सीतापुर रहे तथा निर्णायक मंडल में एमिटी यूनिवर्सिटी की अस्सिटेंट प्रोफेसर शैवालिनी सिंह रहीं.

इन्होंने जीते पुरस्कार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजत शुक्ला ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी करते हैं और आपके व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाते हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि संकाय इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके विद्यार्थियों के प्रति अपनी लक्ष्य साधना को परिलक्षित करता है और देश के प्रमुखतम संस्थानों में से एक होने का साक्ष्य भी प्रस्तुत करता है. तत्पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कपार्ट एसोसिएशन के विद्यार्थी-संयोजक निशांत वीर सिंह द्वारा परिणाम की घोषणा की गई. जिसमें गुजरात राष्ट्रीय विश्विद्यालय के छात्र दिव्यांशु चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय विधि विद्यालय ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरू की आरती गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहीं. विजेता दिव्यांशु चौधरी को 1000 रुपये का पुरस्कार तथा उपविजेता आरती गुप्ता को 500 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह का आभार प्रदर्शन लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन की सदस्या मानसी सिंह द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details