लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2019-20 के पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों की आखिरी मेरिट सूची घोषित कर दी गई है. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने सूचना जारी करते हुए बताया कि जिन भी अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया था वह लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर मेरिट देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 5261 छात्रों ने आवेदन किया था.
3760 छात्र मार्च और सितंबर में आयोजित लिखित परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे.1649 छात्रों की लिखित परीक्षा में 70 अंकों में से उनके प्रदर्शन के आधार पर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था. वहीं 1422 छात्र साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे और 30 अंकों में से उन्हें साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए.