उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख की घोषित - लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया.

lucknow university.
लखनऊ यूनिवर्सिटी.

By

Published : Aug 3, 2020, 3:01 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होंगी. रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक हुई. कुलपति की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि आयुर्वेद एवं यूनानी कोर्स के अतिरिक्त सभी परीक्षाएं एमसीक्यू पैटर्न पर आधारित होंगी.विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केंद्रों की सूची शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड की जाएगी.वहीं आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पाठ्यक्रमों की सूची भी जारी कर दी है.
पाठ्यक्रमों की सूची
1. स्नातक वार्षिक बीए- 7 से 18 सितंबर
2. स्नातक वार्षिक बीकाम- 8 से 19 सितंबर
3. स्नातक वार्षिक बीएससी- 7 से 18 सितंबर
4. बीएससी एग्रीकल्चर 7 से 17 सितंबर
5. बीकॉम ऑनर्स 19 से25 सितंबर
6. बीसीए 19 से 22 सितंबर
7. एमबीए (आईएमएस) 14 से 26 सितंबर
8. बीबीए 7 से 14 सितंबर
9. बीए (आनर्स) 19 से 24 सितंबर
10. एमबीए 19 से 26 सितंबर
11. एलएलबी 19 से 24 सितंबर
12. एमए 19 से 24 सितंबर
13. एम कॉम 19 से 24 सितंबर
14. एमएससी 19 से 24 सितंबरॉ
15. एमएससी (रीनूवैबिल एनर्जी) 19 से 22 सितंबर
16. बीबीए (टूरिज्म) 10 से 14 सितंबर
17. एमटीटीएम 19 से 21 सितंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details