उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लविवि ने बिना इंटरनल नंबर जोड़े घोषित किया रिजल्ट, छात्र परेशान - lucknow news

लविवि में 400 बीकॉम छात्रोंं के इंटरनल नंबर जोड़े बगैर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गया. छात्रों की शिकायत पर विभाग ने परीक्षा विभाग को इंटरनल नंबर भेजने का आश्वासन दिया है.

बीकॉम परीक्षा परिणाम में इंटरनल नंबर न मिलने से छात्र परेशान.
बीकॉम परीक्षा परिणाम में इंटरनल नंबर न मिलने से छात्र परेशान.

By

Published : May 2, 2021, 2:23 PM IST

लखनऊ: लविवि के घोषित परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बन गया है. बीकॉम छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया, लेकिन इंटरनल नंबर नहीं जोडे़ गए. छात्रों की चिंता है कि अगर इस समस्या को दूर नहीं किया तो आगे चलकर दिक्कत उठानी पड़ सकती है.

छात्रों ने की शिकायत
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने हाल ही में दबाव और जल्दबाजी में बीकॉम सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया, लेकिन इसमें कई खामियां रह गई हैं. हालात ये हैं कि बीकॉम थर्ड ईयर के पांचवें सेमेस्टर में विश्वविद्यालय के छात्रों को इंटरनल के नंबर नहीं दिए गए. जब छात्रों ने इसकी शिकायत की तो अब इसे टुकड़े-टुकड़े में जोड़ा जा रहा है.

400 स्टूडेंट्स के इंटरनल नंबर नहीं जोड़े गए
विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि लगभग सभी 400 स्टूडेंट के इंटरनल नंबर इस परिणाम में नहीं जोड़े गए. जब इसकी शिकायत की तो पता चला कि विभाग से इंटरनल नंबर ही नहीं भेजे गए. हालांकि विभाग ने कुछ विद्यार्थियों के इंटरनल नंबर भेजे हैं. फिर भी लगभग 80 से 100 स्टूडेंट बाकी ही रह गए हैं. अब संबंधित अधिकारियों ने जल्द नंबर भेजने का आश्वासन दिया है. अब सवाल ये है कि विभाग ने अगर इंटरनल नहीं भेजे तो परीक्षा विभाग ने इसे बिना चेक किए कैसे परिणाम जारी कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लविवि ने जारी किया 15 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश, शिक्षकों ने जताई नाराजगी

परीक्षा नियंत्रक ने दिया आश्वासन
परीक्षा नियंत्रक ए एम सक्सेना ने बताया कि विभाग से इंटरनल नहीं भेजे गए थे. जब इसकी विद्यार्थियों ने जानकारी दी तो विभाग से इंटरनल मंगवाए गए. अब काफी कुछ परिणाम ठीक किए जा चुके हैं. बाकी भी जल्दी ठीक हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details